मड़ियाहू में पटाखा विस्फोट होने से मचा हड़कंप, आधा दर्जन लोग हुए घायल

मड़ियाहू में पटाखा विस्फोट होने से मचा हड़कंप, आधा दर्जन लोग हुए घायल

जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली के भंडारिया पाही पर बस्ती के बीचो-बीच पटाखा फैक्ट्री में धमाका होने से आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं। जिसमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को सूचना पर पहुंची प्रशासन ने सीएचसी मड़ियाहूं भेज दिया है। जहां से कुछ घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। बताते हैं कि भंडरिया पाही पर मुख्तार का पटाखा फैक्ट्री है। जिसमें दिवाली त्यौहार को देखते हुए भारी संख्या में पटाखा बनाने का काम चल रहा था। यह पटाखा फैक्ट्री बस्ती के बीचोबीच बनाई गई है। शाम करीब 6:00 बजे अचानक पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट हुआ और घर के अंदर खेल रहे कई बच्चे एवं बड़े विस्फोट से गंभीर रूप से घायल हो गए। विस्फोट इतना तगड़ा था कि आसपास के घरों की नींव हिल गई।मुख्तार के घर में विस्फोट होने से त्राहि त्राहि मच गई।आसपास के लोगों ने सूचना प्रशासन को दिया। पहुंची प्रशासन ने घर के अंदर से आधा दर्जन लोगों को निकालकर इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। जहा से कई लोगों की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल डॉक्टरों ने रेफर कर दिया है। मौके पर एसडीएम मड़ियाहूं अर्चना ओझा, नायब तहसीलदार संतोष कुमार सिंह, कोतवाल आशेष नाथ सिंह एस एस आई घनश्याम समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी पहुंच गए।

Post a Comment

0 Comments