करंजाकला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर चल रहे वैक्सीनेशन कार्य का डीएम ने किया निरीक्षण

करंजाकला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर चल रहे वैक्सीनेशन कार्य का डीएम ने किया निरीक्षण

जौनपुर : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करंजाकला पर चल रहे वैक्सीनेशन कार्य का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान वैक्सीन की उपलब्धता के संबंध में जानकारी प्राप्त की गयी। डॉ सबीना खातून द्वारा बताया गया कि स्वास्थ्य केंद्र पर पर्याप्त मात्रा में कोविड-19 का टीका उपलब्ध है, प्रतिदिन 1000 से 1500 लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया जा रहा है। निर्देशित किया गया कि ग्राम प्रधान, कोटेदारों से समन्वय स्थापित करते हुए चुनाव से पहले शत-प्रतिशत लोगों का टीकाकरण करा दिया जाए। इस दौरान सभी स्वास्थ्य कर्मियों को बधाई देते हुए  कि बड़े हर्ष की बात है कि आज भारत में 100 करोड़ लोगो का कोविड टीकाकरण डोज पूर्ण करते हुये कीर्तिमान स्थापित किया है, जिसमें उत्तर प्रदेश में कुल 12 करोड़ से अधिक डोज लगायी गयी है।
            जनपद जौनपुर ने लगभग 27 लाख डोज लगाकर देश में कोविड महामारी के विरूद्ध चलाये जा रहे महत्वपूर्ण कोविड टीकाकरण कार्यक्रम में अपना योगदान किया है। जिसमें अब तक कुल महिला 1366043 व पुरूष 1315853 को कोविड टीकाकरण किया जा चुका है। वर्तमान में ग्राम स्तर पर टीकाकरण टीमें जा जाकर कैम्प कर रही है एवं प्रथम एवं द्वितीय डोज का टीकाकरण कर रही है। इस समय 503 टीमों के द्वारा टीकाकरण कार्य कराया जा रहा है।
               जनपद वासियों से अपील की गयी है कि जो भी 18 वर्ष ऊपर के व्यक्ति छूटे है एवं जिनका द्वितीय डोज ड्यू हो चुका है, वो अपना टीकाकरण अवश्य कराये तथा कोविड महामारी की तीसरी लहर आने से देश और समाज को बचायें तथा स्वयं को भी इस घातक बीमारी से सुरक्षित करें।

Post a Comment

0 Comments