रामलीला व दुर्गापूजा के लिए जिला अधिकारी ने जारी किया गाइडलाइन


रामलीला व दुर्गापूजा के लिए जिला अधिकारी ने जारी किया गाइडलाइन


जौनपुर : रामलीला व दुर्गापूजा के लिए जिला प्रशासन ने जारी किया गाइडलाइन । जिसमें कहा गया है कि खाली स्थानों पर छोटी मूर्तियों को रखकर दुर्गापूजा मनाया जाय। इसके साथ ही पूजा पंडाल व रामलीला मंच स्थापना में सार्वजनिक आवागमन प्रभावित न हो। 
 दुर्गापूजा पंडाल में मूर्तियों का आकार छोटा रखा जाए व मैदान में क्षमता से अधिक लोगों को न आने दिया जाए। मूर्तियों के विसर्जन में यथासंभव छोटे वाहनों का प्रयोग हो, मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम में न्यूनतम व्यक्ति ही शामिल हो। विसर्जन के रूट प्लान, विसर्जन स्थलों का चिन्हांकन, अधिकतम व्यक्तियों की संख्या का निर्धारण, शारीरिक दूरी का पालन की पूर्व में ही योजना बना ली जाए व इसे ²ढ़ता से लागू किया जाए। मूर्ति विसर्जन आदि के समय भीड़ निर्धारित सीमा से अधिक न हो व शारीरिक दूरी व मास्क पहनने के मानकों का पालन अवश्य किया जाए।
एडीएम राम प्रकाश ने बताया कि दुर्गापूजा पंडाल लगाने व रामलीला मंचन के लिए कोरोना गाइडलाइन के हिसाब से अनुमति दी गई है। इसके साथ ही धारा-144 लागू की गई है। सार्वजनिक स्थानों पर किसी भी दशा में शस्त्रों का प्रदर्शन न हो व अवैध असलहों को लेकर चलने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments