नोडल अधिकारी द्वारा उपनिदेशक कृषि कार्यालय एवं सिचाई विभाग का किया गया निरीक्षण

नोडल अधिकारी द्वारा उपनिदेशक कृषि कार्यालय एवं सिचाई विभाग का किया गया निरीक्षण

जौनपुर : सचिव, चिकित्सा शिक्षा विभाग, उ०प्र० शासन/नोडल अधिकारी जनपद जौनपुर जी०एस० प्रियदर्शी द्वारा उपनिदेशक कृषि कार्यालय एवं सिचाई विभाग का निरीक्षण किया गया। कार्यालय भूमि संरक्षण अधिकारी के निरीक्षण के दौरान खेत, तालाब योजना सहित अन्य योजनाओं से जुड़ी फाइलों की बारीकी से जानकारी प्राप्त की और उपनिदेशक कृषि को निर्देशित किया कि फाइलों एवं अलमारियों का अच्छे से रख-रखाव किया जाए। उन्होंने कहा कि कार्यालय भूमि संरक्षण में आवश्यकता से अधिक कर्मचारियों को दूसरे कार्यालयों में लगाया जाए। मीटिंग हॉल में कुर्सियों पर धूल जमी देखकर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए साफ-सफाई व्यवस्था को तत्काल दुरुस्त करने के निर्देश उपनिदेशक कृषि को दिए। नोडल अधिकारी ने कृषि विभाग के द्वारा संचालित योजनाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी प्राप्त की और निर्देश दिया कि किसानों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ दिया जाए। नोडल अधिकारी ने कहा कि कार्यालय में शिकायत लेकर आने वाले किसानों की सुनवाई करते हुए उनके शिकायतों का निस्तारण किया जाए। शिकायत लेकर आने वाले किसानों को फोन पर शिकायतों के निस्तारण के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की जाए। किसानों के बैठने के लिए उचित व्यवस्था रहे। सिचाई विभाग के निरीक्षण के दौरान सिल्टए सफाई, ड्रेन मरम्मत के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि पुलिया निर्माण के लिए धनराशि की मांग करते हुए शीघ्र निर्माण कराया जाए। सिंचाई विभाग के मरम्मत योग्य गेस्ट हाउस को मरम्मत कराने के निर्देश दिए। नोडल अधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि वाटर मैनेजमेंट के लिए स्कैडा सिस्टम लगाया जाए, जिससे पानी की मॉनिटरिंग सही से की जा सके।  
                     इस अवसर पर, मुख्य विकास अधिकारी, उप जिलाधिकारी सदर, जिला विकास अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी सहित अन्य कृषि विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments