डीएम ने मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण,दिए आवश्यक दिशा निर्देश
जौनपुर : मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एडमिनिस्ट्रेशन, एकेडमिक बिल्डिंग, लेक्चरर हाल एवं लैब का बारीकी से निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इस दौरान बताया गया कि जनपद के लिए बड़ा ही हर्ष का विषय है कि राजकीय मेडिकल कालेज सिद्दीकपुर के लिए शासन स्तर से मान्यता मिल गई है। सोमवार को नेशनल मेडिकल कमीशन की टीम के वर्चुअल निरीक्षण के बाद अनुमति मिली है। कहा गया कि 25 अक्टूबर को माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा वाराणसी से इसका वर्चुअल उद्घाटन प्रस्तावित है।
प्रथम वर्ष के छात्रों की पढ़ाई के लिए लेक्चरर भवन, लैब एवं आवश्यक भवन तैयार कर लिया गया है। अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम के संबंध में सभी प्रकार की तैयारियां पूर्ण कर ली जाए, किसी भी प्रकार की लापरवाही न की जाये। इस अवसर पर जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, प्राचार्य, राजकीय निर्माण निगम के आर०ई०, टाटा कंपनी के आरसीएम सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
0 Comments