नि: शुल्क जांच एवं दवा वितरण शिविर का हुआ आयोजन

नि:शुल्क जांच एवं दवा वितरण शिविर का हुआ आयोजन

जौनपुर : विकास खण्ड मछलीशहर की ग्राम पंचायत बामी में रविवार को पंचायत भवन सभागार में नेशनल मोबाइल मेडिकल यूनिट द्वारा नि: शुल्क जांच एवं दवा वितरण शिविर का आयोजन किया गया। 
शिविर में  उपस्थित ग्राम प्रधान श्रीमती सरोज सिंह ने लोगों से कहा कि जीवन शैली और खान-पान में सुधार करके हम अनेक रोगों पर नियंत्रण रख सकते हैं। चिकित्साधिकारी प्रमोद कुमार वर्मा ने लोगों से कहा कि अक्टूबर और नवंबर महीने में हमें   संचारी रोगों, विशेष करके मच्छरों से फैलने वाले रोगों के प्रति सतर्कता बरतनी होगी। हमें अपने आस-पास जल जमाव नहीं होने देना चाहिए।चिकित्साधिकारी प्रमोद कुमार वर्मा के अलावा फर्मासिस्ट राहुल यादव,लैब टेक्नीशियन गौरीशंकर तथा स्टाफ नर्स अन्जू ने संयुक्त रूप से जांच एवं दवा वितरण कार्य में सहयोग किया और लोगों को सलाह दी। इस अवसर पर आनन्द कुमार मिश्रा, लालजी विश्वकर्मा, हरिशंकर पाल, राधेश्याम यादव, ईश्वरनाथ उपाध्याय,रामा दूबे, सौरभ मिश्रा, राजेंद्र गौतम, मुन्ना गौतम सहित अनेक औरतों और बच्चों ने चिकित्सा शिविर का लाभ उठाया।

Post a Comment

0 Comments