एल 2 कोविड विंग हास्पिटल के पिछले हिस्से में अज्ञात कारणों से लगी आग, मची हड़कम्म।

एल 2 कोविड विंग हास्पिटल के पिछले हिस्से में अज्ञात कारणों से लगी आग, मची हड़कम्म।


जौनपुर। जिला अस्पताल परिसर स्थित एमसीएच विग के एल-टू अस्पताल के पिछले हिस्से में अचानक लगी आग से अफरा-तफरी मच गई। स्वास्थ्य कर्मियों ने किसी तरह आग को बुझाया। 
 अस्पताल के पीछे स्टोर रूम बनाया गया है। बरामदे में एक मानसिक बीमार महिला कई माह से रहती है। वह पुराने कपड़े एकत्र कर रखी थी। शनिवार की दोपहर कपड़ों के ढेर से आग की लपटें उठने लगीं। यह देख बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। फायर स्टिग्यूसर की मदद से आग बुझाया गया। इस घटना में कक्ष का दरवाजा क्षतिग्रस्त हो गया। प्रभारी सीएमएस डा. संदीप सिंह ने बताया कि विक्षिप्त महिला ने पीछे पुराने कपड़े रखे थे। वह जलते कपड़े को बचाने के लिए बरामदे में लेकर चली आई। आग की लपट से दरवाजे को क्षति हुई है।

Post a Comment

0 Comments