मां शीतला चौकियां धाम सजेगा 51 हजार दीपों से तैयारी हुई शुरू।

मां शीतला चौकियां धाम सजेगा 51 हजार दीपों से तैयारी हुई शुरू।
 

जौनपुर। पूर्वांचल की आस्था का केंद्र शीतला चौकियां धाम में इस बार कार्तिक मास की पूर्णिमा पर 19 नवम्बर को भव्य देव दीपावली महोत्सव मनाया जायेगा। 51 हजार दीपों से शीतला चौकिया मंदिर परिसर व कुण्ड सजेगा। आकर्षण रूप से झालर लाइट दीपों सजाया जाएगा। वहीं आयोजन समिति मां श्री शीतला कार्यसमिति द्वारा रंगोली प्रतियोगिता होगी। कार्तिक मास की पूर्णिमा को दोपहर में मां शीतला माता रानी जी का भव्य श्रंृगार होगा जिसके साथ आरती व पूजन होगा।
सायं 6 बजे अद्भुत-अलौकिक झांकी के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। इसी को लेकर पवित्र कुण्ड में साफ-सफाई करके रंगाई-पुताई की जा रही है। पवित्र कुण्ड की दीवारों पर पेंट से देवी-देवताओं की आकर्षण पेंटिग करके सरोवर को आकर्षण रूप दिया जा चुका है। देव दीपावली कार्यक्रम समिति के अध्यक्ष विनय त्रिपाठी ने बताया कि इस बार भव्य देव दीपावली महोत्सव में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी मनीष वर्मा रहेंगे। साथ ही पुलिस अधीक्षक अजय साहनी समेत जनपद के अनेक अधिकारी रहेंगे। वहीं कार्यक्रम में पद्म विभूषण जगतगुरु रामभद्राचार्य जी महाराज के उत्तराधिकारी आचार्य रामचंद्र दास (जय महाराज) का प्रथम आगमन जनपद भी होगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में कोषाध्यक्ष संजय श्रीमाली, उपाध्यक्ष अनिल सोनकर, महामंत्री जयविंद, राजेश साहू ‘राजू’ पत्रकार/व्यापारी/बैटमिण्टन खिलाड़ी केराकत, अमित गुप्ता, कमला प्रसाद मिश्रा, कमलेश मिश्रा, शीतला चौकियां धाम के मन्दिर के प्रबंधक अजय पण्डा समेत अन्य लोग लगे हुये हैं।

Post a Comment

0 Comments