जौनपुर में कल AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदउद्दीन ओवैसी शोषित वंचित समाज सम्मेलन जनसभा को करेंगे संबोधित
जौनपुर :विधानसभा चुनाव 2022 का आर्दश आचार संहिता लगने के पूर्व ही सभी राजनीतिक पार्टियां मैदान में बाजी मारने के लिए पूरी ताकत झोक दी है। इसी कड़ी में गुरूवार को एआईएमआईएम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदउद्दीन ओवैसी समाजवादी पार्टी के गढ़ में सेधमारी करने के लिए आ रहे है। वे सदर विधानसभा के गुरैनी में शोषित वंचित समाज सम्मेलन के बहाने मतदाताओं को अपने पक्ष में रिझाने की भरपूर कोशिश करेगें। वे दिन में करीब 12 बजे सभा को सम्बोधित करेगें।
उधर कल ही बसपा के राष्ट्रीय महासचिव राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र मिश्रा की पत्नी कल्पना मिश्रा बसपा महिला सम्मेलन में शिरकत करने के लिए आ रही है।
यह कार्यक्रम दिन में एक बजे टीबी हास्पिटल के पास स्थित एक मैरेज हाल में होगा।
0 Comments