शीतला धाम चौंकिया" में विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन
जौनपुर : उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार 02 अक्टूबर 2021 से 14 अक्टूबर 2021 तक मनाये जा रहे "आजादी का अमृत महोत्सव" कार्यक्रम के अर्न्तगत एम0 पी0 सिंह, माननीय जनपद न्यायाधीश के कुशल निर्देशन एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के संरक्षण में विधिक सेवा गतिविधियों के प्रचार-प्रसार एवं लोगों को जागरूक किये जाने के क्रम में जनपद में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये तथा "शीतला धाम चौंकिया" में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा 02 अक्टूबर 2021 से 14 नवम्बर 2021 तक मनाये जा रहे "आजादी का अमृत महोत्सव" तथा महिलाओं के कानूनी अधिकारों, घरेलू हिंसा, नालसा मोबाइल एप, के विषय में विस्तृत जानकारी दी गयी तथा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की योजनाओं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा निःशुल्क विधिक सहायता के बारे में बताया गया। इसी क्रम में माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार वर्चुअल कोर्ट (यातायात) और ई-सेवा केन्द्र के उद्घाटन समारोह का सजीव प्रसारण कम्प्यूटर अनुभाग, जनपद न्यायालय एवं ए0डी0आर0 केन्द्र में देखा गया। इसी अभियान के अर्न्तगत पीएलवीगण द्वारा सक्रिय भूमिका निभाते हुए विधिक सेवा गतिविधियों के प्रचार-प्रसार हेतु जनपद के विभिन्न स्थानों पर विधिक जागरूकता एवं डोर टू डोर कार्यक्रमों का आयोजन कर ग्रामीणों में पम्फलेट वितरित कर जानकारी प्रदान करायी गयी।
0 Comments