युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा दो दिवसीय जनपद स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
जौनपुर : युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग जौनपुर द्वारा दो दिवसीय जनपद स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ इंदिरा गांधी स्टेडियम सिद्धीकपुर में हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय राज्यमंत्री आवास एवं शहरी नियोजन उत्तर प्रदेश गिरीश चंद यादव के कर कमलों द्वारा झंडारोहण एवं गुब्बारा छोड़कर किया गया। इसके उपरांत 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता फीता काटकर मुख्य अतिथि द्वारा दौड़ का शुभारंभ किया गया। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि द्वारा खिलाड़ियों को प्रेरित करते हुए कहा गया कि हमारी सरकार युवाओं को खेलकूद में बढ़ावा देने के लिए हर स्तर पर प्रयास कर रही है। ग्राम पंचायतों में युवक एवं महिला मंगल दलों को सरकार की तरफ से खेल प्रोत्साहन सामग्री व्यापक पैमाने पर उपलब्ध कराई जा रही है। जिला युवा कल्याण अधिकारी द्वारा माननीय मंत्री जी को अंगवस्त्रम एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि द्वारा पंद्रह सौ मीटर दौड़ के विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। आज का परिणाम निम्न वत है- चंदा यादव सिरकोनी ब्लाक 1500 मीटर दौड़ प्रथम, मंगला प्रसाद बदलापुर, द्वितीय, नीरज कुमार सिकरारा, तृतीय बालिका वर्ग में नीतू सरोज केराकत प्रथम, श्रेजल यादव जलालपुर धोती द्वितीय, कोमल पटेल बरसठी तृतीय, 400 मीटर दौड़ में आंचल यादव मड़ियाहूं प्रथम, प्रतीक्षा यादव द्वितीय, अंतिमा मौर्य तृतीय, 400 मीटर दौड़ में विशाल यादव मड़ियाहूं प्रथम, नीरज पाल महाराजगंज द्वितीय, सतीश चंद तृतीय, 800 मीटर दौड़ अंतरिक्ष यादव मड़ियाहूं प्रथम, राज बहादुर यादव जलालपुर द्वितीय, अभिषेक सुमन तृतीय, रामपुर, 400 मीटर दौड़ शिव कुमार निषाद जलालपुर प्रथम, उमेश कुमार तिवारी सुजानगंज द्वितीय, सनी यादव खुटहन तृतीय, 100 मीटर दौड़ आर्यन गुप्ता करंजाकला प्रथम, अरविंद यादव करंजाकला द्वितीय, शिव कुमार निषाद जलालपुर तृतीय, बालिका वर्ग साधना मिश्रा प्रथम, कविता मौर्य द्वितीय, काजल धीवर तृतीय, बालिका कबड्डी वर्ग बरसठी ब्लॉक प्रथम, रामनगर ब्लॉक तृतीय, गोला फेंक में जय कुमार सिंह सिरकोनी प्रथम, सत्यम मिश्रा सुजानगंज द्वितीय, शुभम कुमार खुटहन तृतीय, डिस्कस थ्रो में धीरज यादव मड़ियाहूं प्रथम, सत्यम मिश्रा सुजानगंज द्वितीय, शुभम कनौजिया बरसठी तृतीय, कुश्ती में 50 किलो भार वर्ग में रविशंकर मुफ्तीगंज प्रथम, रोहित यादव द्वितीय, 55 किलो में शिवानंद यादव मुफ्तीगंज प्रथम, आकाश यादव सिरकोनी द्वितीय, 60 किलो में अतुल यादव केराकत प्रथम, गौरव नाथ यादव मुफ्तीगंज द्वितीय, 66 किलो में रितेश यादव मुफ्तीगंज प्रथम, सूबेदार यादव द्वितीय, 74 किलो में सत्य प्रकाश सिंह केराकत प्रथम, अनुराग यादव करंजाकला द्वितीय, कबड्डी बालक वर्ग करंजाकला ब्लॉक विजेता एवं जलालपुर ब्लॉक उपविजेता रहा। विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रथम स्थान प्राप्त विजेता खिलाड़ी मंडल स्तर पर सिगरा स्टेडियम वाराणसी में 15 नवंबर 2021 को प्रतिभाग करेंगे।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सेवानिवृत्त जिला युवा कल्याण अधिकारी रामनाथ यादव, रामकृपाल यादव, आसाराम यादव, विजय कुमार तिवारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। जिला युवा कल्याण अधिकारी द्वारा समस्त खिलाड़ियों एवं आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया तथा बताया कि कल दिनांक 14 नवंबर को वालीबाल एवं भारत्तोलन की प्रतियोगिता होगी।
0 Comments