धान क्रय केंद्र थलुई का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
जौनपुर : धान क्रय केंद्र थलुई, सुजानगंज का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बोरे, कांटे की उपलब्धता के संबंध में जानकारी प्राप्त की गयी। मार्केटिंग इंस्पेक्टर को निर्देश दिया गया कि क्रय केंद्र पर किसानों के बैठने एवं पेयजल के लिए उचित व्यवस्था की जाए। 02 कांटो की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। धान क्रय से संबंधित बोर्ड को ऐसे स्थान पर प्रदर्शित किया जायें जहां से बोर्ड सुगमता/आसानी से दिखाई दे सके। इस दौरान अपना धान बेचने आए किसान बिहारीलाल से पूछा गया कि धान की उपज कैसी हुई है और धान क्रय केंद्र पर धान बेचने में किसी भी प्रकार की समस्या तो नहीं है, जिस पर बिहारी लाल द्वारा बताया गया कि धान की उपज अच्छी हुई है और क्रय केंद्र पर धान विक्रय में किसी प्रकार की समस्या नहीं हो रही है। मार्केटिंग इंस्पेक्टर को निर्देश दिया गया कि किसानों को धान बेचने में किसी भी प्रकार की समस्या न हो।
0 Comments