रन फॉर वोटर मतदाता जागरूकता मिनी मैराथन का हुआ आयोजन
जौनपुर : भारत निर्वाचन आयोग के पुनरीक्षण कार्यक्रम 2022 के प्रचार प्रसार हेतु मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन जौनपुर द्वारा लोगों को स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता बनाने के लिए जागरूक व प्रेरित किये जाने के लिए कुत्तुपुर तिराहा से सिद्दीकपुर खेल स्टेडियम तक रन फॉर वोटर मतदाता जागरूकता मिनी मैराथन का आयोजन किया गया। रन फॉर वोटर का शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर किया गया। जिसमें भारी संख्या में युवा खिलाड़ियों, छात्र व छात्राओं ने जोश के साथ भाग लिया।
उप जिला क्रीड़ा अधिकारी ने अतिथियों को कैप लगाकर व रन फॉर वोटर जागरूकता बैच लगा कर स्वागत किया।
कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान चल रहा है, इसीलिए रन फॉर वोट का आयोजन लोगों को मतदाता बनने हेतु जागरूक करने के लिए किया गया है। जिससे मतदाता अपने मत के प्रति सजग होते हुए अपने वोट के अधिकार को समझ सके। अपील किया गया कि प्रत्येक छात्र-छात्रा व युवा जो 01 जनवरी 2022 को 18 वर्ष के हो रहे है व जिनका नाम मतदाता सूची में पंजीकरण नही हुआ है वे अपने बीएलओ से सम्पर्क कर आवेदन करें या भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट अथवा वोटर हेल्पलाइन ऐप के माध्यम से फार्म 6 भरकर आन लाइन आवेदन कर अपना नाम मतदाता सूची में शामिल कराये। वोटर पंजीकरण कार्य 30 नवंबर तक ही चलेगा। 18-19 वर्ष आयु के युवा और महिलाओं से विशेषकर मतदाता बनने की अपील की गयी तथा अधिकारियों, कालेज के प्राचार्य, प्रधानाचार्य से अनुरोध किया गया कि इन्हें वोटर बनाने हेतु जागरूकता कार्यक्रम करें।
सिद्दीकपुर स्टेडियम में विजेताओं को लायन्स क्लब जौनपुर द्वारा अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। जिसमें गुलालपुर के अवधेश पाल प्रथम, समदहा के आलोक बिन्द द्वितीय, ज़मीन पकड़ी के नागेश प्रजापति तृतीय स्थान पर रहे। बालिकाओं को अलग से सम्मानित किया गया। जिसमें शददोपुर बक्शा की सपना यादव प्रथम, सिधाई शाहगंज की सोनम यादव द्वितीय व कऊली बक्शा की अर्चना यादव तृतीय स्थान पर रही। अन्त में आभार लायन्स क्लब अध्यक्ष मदन गोपाल गुप्ता ने व्यक्त किया। संचालन सुजीत विश्वकर्मा ने किया।
0 Comments