चुनावी पाठशाला से वोटर बनाने हेतु जागरूकता:
जौनपुर : मतदाता सूची में नाम पंजीकरण हेतु और मतदाता साक्षरता बढ़ाने की कवायद तेज हो गई है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कार्यशाला आयोजित हुई। जिसमें जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि बेसिक शिक्षा परिषद के सभी 2807 विद्यालयो में चुनाव पाठशाला का गठन हो चुका है। विद्यालयो पर स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान तेज कर दिया गया है। जिले के सभी विद्यालयो पर चुनावी पाठशाला लगाने की कार्य योजना तैयार की गई है। इसके तहत नवम्बर माह का विविध कार्यक्रमों के कैलेंडर जारी किए गए है। आगे उन्होंने बताया कि सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी, कर्मचारियों, प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक, शिक्षामित्र, अनुदेशकों, को निर्देशित कर दिया गया है कि सभी लोग वोटर हेल्पलाइन ऐप डाउनलोड कर फार्म-6 भरकर आन लाइन आवेदन करने हेतु जागरूक करें। 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले सभी पात्र लोगों को मतदाता बनने हेतु जागरूक करें। महिलाओं को वोटर बनाने पर विशेष बल दिया जा रहा है। पदाभीत अधिकारी की नियुक्ति कर दी गई है। उन्होंने सभी को निर्देशित किया कि कोविड वैक्सीन को दोनों डोज सभी लोग लगवालें।
विकास खण्ड के सभी विधालयो पर एक दिन एक साथ चुनाव पाठशाला आयोजित होगी। जिसके अंतर्गत विकास खण्ड सिकरारा में 11 को, बदलापुर में 12, मुंगराबादशाहपुर में 13, रामपुर व रामनगर 15, धर्मापुर 16, मड़ियाहूं 17, मछलीशहर व नगर में 18 को, सुइथाकला में 20 को, बक्शा 22, करंजाकला 23, सिरकोनी व जलालपुर 25, बरसठी 26, शाहगंज 27, मुफ्तीगंज, केराकत व डोभी में 29 को, महाराजगंज व सुजानगंज में 30 को चुनावी पाठशाला आयोजित होगी जिसमें मतदाता साक्षरता बढ़ाते हुए वोटर बनने के लिए प्रेरित व जागरूक किया जाएगा।
इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय, खण्ड शिक्षा अधिकारी नगर व मछलीशहर, जिला स्वीप कोआर्डिनेटर, जिला समन्वयक एमडीएम, डी सी सिविल, सहित खण्ड शिक्षा अधिकारी एस आर जी, एआरपी आदि उपस्थित रहे।
0 Comments