विद्युत विभाग ने कैंप लगाकर उपभोक्ताओं से बकाया रकम के वसूले धनराशि

विद्युत विभाग ने कैंप लगाकर उपभोक्ताओं से बकाया रकम के वसूले धनराशि



शाहगंज जौनपुर : शाहगंज विद्युत विभाग की ने अधिशासी अभियंता रामनरेश के निर्देशन में उसरहटा पर कैंप लगाकर उपभोक्ताओं से बकाए रकम की 2 लाख रुपए की वसूली कर राजस्व का लाभ पहुंचाया। वहीं शासन द्वारा आए आदेश का एकमुश्त समाधान योजना के तहत 40 लोगों ने पंजीयन कराते हुए छूट का लाभ उठाया। टीम में अवर अभियंता भानु प्रताप, मुन्ना सिंह, व स्टाफ के लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments