संकल्प हमारा ना टूटे कोई भी मतदाता बनने से ना छूटे-चुनावी पाठशाला

संकल्प हमारा ना टूटे कोई भी मतदाता बनने से ना छूटे-चुनावी पाठशाला

स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत विकासखंड मुफ्तीगंज के सभी 93 परिषदीय विद्यालयों पर आज चुनावी पाठशाला आयोजित कर लोगों को मतदाता बनने के लिए जागरूक व प्रेरित किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में मुफ्तीगंज के सभी परिषदीय विद्यालयों पर चुनाव पाठशाला आयोजित हुई। कम्पोजिट विद्यालय एकहउनी पर आयोजित चुनावी पाठशाला में खण्ड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि कल 30 नवंबर वोटर बनने की अंतिम तिथि है इसलिए हम सभी संकल्प लें कि गांव व अन्य जगहो पर लोगों से संपर्क कर लोगों को प्रेरित करें कि जिनकी आयु 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष पूरी हो रही है या जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं है वो तुरंत मतदाता बने। उन्होंने कहा कि संकल्प हमारा न टूटे कोई भी मतदाता बनने से ना छूटे। आगे उन्होंने बताया कि यदि अंतिम समय में बीएलओ से संम्पर्क ना हो पाए, तो एनवीएसपी पोर्टल या वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करते हुए मतदाता बने जिससे आगामी विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। 
 विकासखंड मुफ्तीगंज के सभी परिषदीय विद्यालयों पर चुनावी पाठशाला आयोजित करने में एआरपी, शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक व शिक्षणेत्तर कर्मचारीयों का सराहनीय योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments