रास्ते के विवाद में दो भाइयो के बीच खूनी संघर्ष
जौनपुर : रास्ते को लेकर दो सगे भाइयों में हुआ झगड़ा, बात इतनी बढ़ गई कि छोटे भाई ने बड़े भाई को पीट कर मार डाला। मृतक की पत्नी, बेटी और बहु को भी मार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया।घटना सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के नेवादा गांव की है। नवादा गांव में लालजी और उसके छोटे भाई रामजीत के बीच रास्ते को लेकर काफी समय से विवाद था। आज सुबह रास्ते से लाल जी के परिवार के लोग जा रहे थे तभी रामजीत यादव व उनके परिवार के लोगों ने लाठी-डंडे व धारदार हथियार से हमला कर दिया जिससे लालजी यादव 55 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई लालजी यादव की पत्नी प्रमिला बेटे जितेंद्र बेटी सोनम व बहू सुनीता बीज बचाओ के लिए लव के तो उन्हें नहीं पीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया घायलों को आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करंजकला ले गए। जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया मौत पर गांव में पहुंची पुलिस फोर्स ने शव को लेकर करंजकला अस्पताल पहुंची। वहीं पर पंचनामा की प्रक्रिया पूरी करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने 3लोगों को हिरासत में ले लिया है।
0 Comments