महान इतिहासकार डा. काशी प्रसाद की जायसवाल क्लब ने मनाया जयंती

महान इतिहासकार डा. काशी प्रसाद की जायसवाल क्लब ने मनाया जयंती


जौनपुर। नगर के सब्जी मण्डी स्थित जायसवाल धर्मशाला में जायसवाल क्लब के तत्वावधान में महान इतिहासकार, मुद्रा शास्त्री, बैरिस्टर, लेखक, महान विचारक डा. काशी प्रसाद जायसवाल की जयंती अशर्फी लाल जायसवाल की अध्यक्षता में धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर अनेक वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किया। ओम प्रकाश जायसवाल सुदनीपुर ने डा. जायसवाल के जीवन एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। वहीं आशुतोष जायसवाल ने कहा कि आज हम सभी को डा. जायसवाल के जीवन से प्रेरणा लेकर आगे पढ़ने की जरूरत है। क्लब अध्यक्ष ओम प्रकाश जायसवाल ने डा. जायसवाल के जीवन चरित्र पर विस्तार से प्रकाश डाला। 
अनिल जायसवाल हरिओम ने सुंदर भजन प्रस्तुत करके उपस्थित सभी लोगों को मंत्र-मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में आए सभी आगंतुकों के प्रति आभार राधेरमण जायसवाल ने आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन सुरेंद्र जायसवाल ने किया। इस अवसर पर श्रवण जायसवाल, रमेश जायसवाल, विजय सिंह जायसवाल, केके जायसवाल, पवन जायसवाल, रजत जायसवाल, सुग्रीव जायसवाल, अरविंद जायसवाल, पप्पू जायसवाल, हरिओम जायसवाल, अनिल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अंत में राष्ट्रगान के साथ सभा का समापन किया गया।

Post a Comment

0 Comments