खाद्य पंजीकरण/अनुज्ञप्ति कैम्प का किया गया आयोजन

खाद्य पंजीकरण/अनुज्ञप्ति कैम्प का किया गया आयोजन

जौनपुर : अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने अवगत कराया है कि 22 नवम्बर 2021 को अभिहित अधिकारी एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण की उपस्थिति में स्थान नगर पालिका परिषद जौनपुर, कैम्पस में खाद्य पंजीकरण/अनुज्ञप्ति कैम्प आयोजित किया गया, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों के जनपद के कुल 63 खाद्य कारोबारकर्ताओं द्वारा आवेदन जमा किया गया। कार्यक्रम के दौरान मौके पर ही बहुत से खाद्य कारोबारकर्ताओं को खाद्य पंजीकरण का वितरण किया गया।
               उक्त कार्यक्रम के दौरान खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा खाद्य कारोबारकर्ताओं को भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के बारें में जागरूक करते हुए उन्हे निर्देशित किया गया कि खाद्य खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अन्तर्गत आवश्यक खाद्य पंजीकरण/अनुज्ञप्ति प्राप्त करने के उपरान्त ही अपने खाद्य कारोबार का संचालन करें एवं अपने-अपने प्रतिष्ठान में स्वच्छ, सुरक्षित एवं गुणवत्तायुक्त खाद्य पदार्थों का निर्माण/क्रय/विक्रय/भंडारण करना सुनिश्चित करें।

Post a Comment

0 Comments