समारोह में उल्लेखनीय कार्य के लिए कायस्थ सम्मानित

समारोह में उल्लेखनीय कार्य के लिए कायस्थ सम्मानित

जौनपुर। कायस्थ कल्याण समिति द्वारा आयोजित भगवान चित्रगुप्त पूज्जनोत्सव व सम्मान समारोह मंगलम लॉन मियापुर भव्य रूप से मनाया गया’।  मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य  आशुतोष कुमार सिन्हा , ,विशिष्ट अतिथि राकेश श्रीवास्तव रहे’ ।  मुख्य अतिथि एमएलसी ने कहा   जनपद वासियों से मेरा बड़ा ही जुड़ाव है और आप सब का स्नेह प्रेम सदा हमको मिलता रहा है इसी उम्मीद और विश्वास के साथ आप सबके साथ हर दुख सुख में आपकी बातों को सदन में पहुंचाने के लिए खड़ा हूं । विशिष्ट अतिथि   ने कहा जब भी समाज को मेरी आवश्यकता होगी हम हर समय समाज के लिए खड़े मिलेगे । समिति के अध्यक्ष डॉक्टर अशोक कुमार अस्थाना ने  अतिथियों का स्वागत किया ।  सम्मान कार्यक्रम में शिक्षा के क्षेत्र में कार्य हेतु मधुबाला श्रीवास्तव पूर्व सहायक अध्यापक,और श्रीमतीअमिता श्रीवास्तव पूर्व सहायक अध्यापिका नगर पालिका इंटर कॉलेज,को सम्मानित किया गया । चिकित्सा के क्षेत्र में डॉ0 शशि प्रकाश श्रीवास्तव ,डॉ0 प्रदीप श्रीवास्तव को सम्मानित किया गया।   शासकीय अधिवक्ता अनिल श्रीवास्तव,राजेश श्रीवास्तव। श्रीकांत श्रीवास्तव, विनोद श्रीवास्तव    युक्ता , दिनेश श्रीवास्तव को स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किए गए, । डॉ0 संजय श्रीवास्तव   प्रीति श्रीवास्तव ,संजय श्रीवास्तव एडवोकेट आदि का सम्मान किया गया।  ,बच्चों ने गीत, संगीत , नृत्य,का शानदार प्रस्तुति प्रस्तुत कर सबको ताली बजाने पर मजबूर कर दिया,सांस्कृतिक कार्यक्रम में विशेष सहयोग शास्त्री डांस क्लास एकेडमी , महिला शाखा व आनंद अस्थाना का रहा। महासचिव गौरव श्रीवास्तव ने समिति द्वारा  कैंप , वस्त्र वितरण कंबल वितरण स्थापना दिवस अभिनंदन कार्यक्रम, वृक्षा रोपण ,भोजन वितरण , सहयोग,आदि का विवरण विस्तार से सदन के सामने रखा।  प्रदीप श्रीवास्तव डीओ को समिति का सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार दिया गया।  , संचालन महासचिव गौरव श्रीवास्तव प्रदीप अस्थाना, और आभार इस कार्यक्रम के संयोजक दिनेश श्रीवास्तव ने किया।
चित्रगुप्त पूजनोत्सव में भजन प्रस्तुति से लोग झूमे    
जौनपुर। भगवान चित्रगुप्त पूजनोत्सव के अवसर पर कायस्थ महासभा   द्वारा  चित्रगुप्त मंदिर बाबा गोरक्षनाथ मन्दिर में भव्य आयोजन हुआ।जिसमें भगवान चित्रगुप्त  का भव्य सिंगार वाराणसी से आये कलाकारों द्वारा किया गया भगवान चित्रगुप्त के सिंगार में छप्पनभोग महाआरती भी हजारों लोगों की मौजूदगी में हुआ , पंकज सिन्हा व शैली गगन व कुँवर श्रीवास्तव के भजन प्रस्तुत करने पर लोग झूम उठे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।  प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री गिरीश चन्द यादव ने कहा कि भगवान चित्रगुप्त सृष्टि के रचयिता हैं वे पूरे संसार का लेखा जोखा रखते हैं आज उनके पूजन समारोह में शामिल होना सौभाग्य की बात है । कहा कि कायस्थ समाज ने हमेशा राष्ट्रवाद का साथ दिया है जिनके अनेक महापुरुषों ने देश के लिए बहुत कुछ किया है। बारीनाथ मठ के महंत पुजारी बाबा हरदेव नाथ  कहा कि आज मंदिर प्रांगण में लग रहा है भगवान चित्रगुप्त खुद उत्तर आये हैं। प्रदेश अध्यक्ष कायस्थ महासभा डॉ0 इन्द्रसेन श्रीवास्तव मुन्ना ने कहा कि आज पूरे प्रदेश के हर जिले में भगवान चित्रगुप्त  की भव्य शोभायात्रा निकाली गई ।डॉ0 मनमोहन श्रीवास्तव ने कहा कि इस तरह के आयोजन से समाज में एकजुटता बढ़ती है। जिलाध्यक्ष नीलमणी श्रीवास्तव ने कहा कि भगवान चित्रगुप्त के आशीर्वाद से ही आज का कार्यक्रम ने इतिहास रच डाला। राष्ट्रीय सचिव रवि श्रीवास्तव ने कहा कि आज का दिन सौभाग्यशाली दिन हैं।  डॉ0 मनमोहन श्रीवास्तव डॉ रजनीश श्रीवास्तव डॉ0 एन के
सिन्हा ,वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार श्रीवास्तव , सरस चंद्र श्रीवास्तव चित्रगुप्त सभा के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव प्रदेश सचिव मनीष श्रीवास्तव प्रदेश प्रवक्ता दीपक श्रीवास्तव पत्रकार जिला महामंत्री भाजपा ई अमित श्रीवास्तव नगर अध्यक्ष भाजपा अमित श्रीवास्तवमहासचिव सुलभ श्रीवास्तव आदि लोगो ने संबोधित किया संचालन राजेश श्रीवास्तव बच्चा भइया एडवोकेट ने किया।

Post a Comment

0 Comments