घर के बाहर खड़ी पिकअप से चोरों ने बैटरी किया पार

घर के बाहर खड़ी पिकअप से चोरों ने बैटरी किया पार 

शाहगंज जौनपुर। अयोध्या मार्ग के चिरैया मोड़ बाजार स्थित घर के बाहर खड़ी पिकअप से चोरों ने बैटरी पार कर दिया। भुक्तभोगी ने घटना की तहरीर कोतवाली पुलिस को दी। उक्त बाजार निवासी किशन अग्रहरि पुत्र अशोक अग्रहरि ने शुक्रवार की रात रोज की तरह घर के सामने अपने वाहन को खाड़ी किया था। सुबह देखा तो वाहन के बोनट का लाक और गेट टूटा था और उसमें लगी बैट्री गायब थी। प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार आर्या ने बताया कि जानकारी मिली है, घटना की जांच की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments