रिशु अग्रहरी
शाहगंज जौनपुर : स्थानीय नगर के पुरानी सब्जी मंडी स्थित नगर पालिका परिषद के सभागार में भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा का विधानसभा 365 का युवा शक्ति संवाद का कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा द्वारा आयोजित युवा शक्ति संवाद एवं मंडल कार्यसमिति के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश राजभर व पवन पाल ने पंडित दीनदयाल के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते प्रदेश अध्यक्ष राजेश राजभर मुख्य अतिथि ने कहा कि प्रदेश में जबसे भाजपा सरकार आई है
वह युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ठोस कदम उठाने के साथ ही, कौशल विकास मिशन द्वारा युवाओं को प्रशिक्षित कर रोजगार का अवसर प्रदान करने के साथ, युवाओं में खेलों को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। प्रदेश का तेजी से विकास करते हुए जनता में अपनी लोकप्रियता योगी सरकार ने बनाई है।
कार्यक्रम का संचालन भुवनेश्वर मोदनवाल ने किया। इस दौरान प्रमुख रूप से किशन अग्रहरि, धीरज पाटिल, अंगद वर्मा, रविंद्र जयसवाल ,ओम चौरसिया, आलोक तिवारी, ईशा राम आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
0 Comments