वाराणसी वाया जौनपुर से लखनऊ यात्रियों के लिये वाराणसी- लखनऊ शटल सुपरफास्ट ट्रेन का हुआ शुभारंभ
जौनपुर। वाराणसी से चलकर जौनपुर होते हुए लखनऊ के लिए सुपर फास्ट एक्सप्रेस वाराणसी -लखनऊ सेवा के रूप में नई ट्रेन की सौगात मिली है । वरुणा एक्सप्रेस कोरोना काल से ही बंद कर दी गई थी। जिसके चलते जिले के लोगो को प्रदेश की राजधानी समेत अन्य जिले में आने जाने के लिए भारी कठिनायों का सामना करना पड़ रहा था। इस ट्रेन में यात्रा करने के लिए एक दिन पहले रिजर्वेशन कराना कराना होगा। इसमें कुल 1170 सामान्य श्रेणी की सीटे है जिसका किराया 120 रूपये है तथा 43 सीट ऐसी चेयर कार की है इसका भाड़ा 420 रूपये लगेगा।
वाराणसी को लखनऊ से जोड़ने वाली गाड़ी संख्या 20401/20402 यह ट्रेन अपने निर्धारित समय 6 बजकर 58 मिनट पर जौनपुर सिटी स्टेशन पहुंची।
यह नियमित ट्रेन प्रतिदिन सुबह 6 बजे कैंट स्टेशन (वाराणसी जंक्शन) से चलकर महज 4 घंटे 10 घंटे में लखनऊ पहुंचेगी। इस ट्रेन में 14 साधारण श्रेणी, 1 वातानुकुलित श्रेणी, 2 एसएलआर समेत कुल 17 कोच लगाए जा रहे हैं। ट्रेन वाराणसी के कैंट स्टेशन से सुबह 6 बजे ट्रेन चली, जो जौनपुर सिटी स्टेशन पर अपने निर्धारित समय सुबह 06:58 बजे पहुंची।। इसके बाद ट्रेन सुल्तानपुर के लिए रवाना हुई। जहां ट्रेन निर्धारित समय सुबह 07:56 बजे है, जबकि निहालगढ़ में सुबह 08:38 बजे होते हुए लखनऊ 10 बजकर 10 मिनट पर लखनऊ पहुंच जाएगी। जहां से यह शटल ट्रेन शाम 6 बजे चलकर रात 10:10 बजे वाराणसी कैंट स्टेशन पहुंचेगी। इसके पहले यह ट्रेन निहालगढ़ में शाम 07:16 बजे, सुल्तानपुर में रात 07:56 बजे और जौनपुर में रात 08:55 बजे पहुंचेगी।
0 Comments