चौपाल लगाकर सरकार के द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानी गई हकीकत

चौपाल लगाकर सरकार के द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानी गई हकीकत 


मा० राज्य मंत्री आवास एवं शहरी  नियोजन गिरीश चंद्र यादव के द्वारा विकासखंड शाहगंज के ग्राम पंचायत करौंदी में चौपाल लगाकर सरकार के द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की हकीकत जानी गयी।     
        चौपाल में आवास, पेंशन, राशन कार्ड उज्जवला गैस, आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की समीक्षा की गयी। दैवीय आपदा से 12 लोगों के आवास की क्षति हुई जिसपर मा० राज्य मंत्री द्वारा जिला विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि 01 दिन में रिपोर्ट प्रस्तुत करें। वरासत में नाम नहीं चढ़ने पर मा० मंत्री जी के द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई। बिजली विभाग की समीक्षा के दौरान ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि 18 घंटे बिजली आती है, मा० राज्य मंत्री द्वारा जर्जर तारों को सही कराने एवं ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने के निर्देश दिये गए। बीएलओ को निर्देशित किया गया कि 18 वर्ष की उम्र पूरा कर चुके लोगों को मतदाता सूची में सम्मिलित करें। 
        मा० मंत्री जी द्वारा कहा गया कि अभियान चलाकर योजनाओं से वंचित लोगों को लाभान्वित कराते हुए प्रगति से अवगत कराएं। ग्राम पंचायत सचिव और लेखपाल के कार्यों से अप्रसन्नता व्यक्त की और कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिया। मा० मंत्री जी ने कहा कि जिन लोगों के राशन कार्ड अभी नहीं बने हैं उनका कैंप लगाकर शीघ्र बनवाने का कार्य किया जाए। ग्रामीण सचिवालय को बेहतर बनाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी बैठक करते हुए जनता की समस्याओं को अवश्य सुने। पंचायत सचिवालय के सामने बनी दुकानों को आवंटित करने के निर्देश दिए गए ताकि उनकी आजीविका में वृद्धि हो। चौपाल में सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments