विद्युत विभाग ने चलाया हंटर किए लाखों की वसूली।
रिशु अग्रहरी
शाहगंज जौनपुर : शाहगंज विद्युत विभाग की टीम ने नगर के कलेक्टर गंज गल्लामंडी स्थित मंदिर के पास अधिशासी अभियंता रामनरेश के निर्देशन में कैंप लगाकर उपभोक्ताओं से बकाए रकम की 1 लाख 69 हजार तथा 3 लाख 3 हजार सर्किल से कुल टोटल 4 लाख 72 हजार रुपए की वसूली कर राजस्व का लाभ पहुंचाया। वहीं शासन द्वारा आए आदेश का एकमुश्त समाधान योजना के तहत 87 लोगों ने पंजीयन कराते हुए छूट का लाभ उठाया। टीम में उपखंड अधिकारी रोशन जमीर, अवर अभियंता महेंद्र प्रजापति, भानु प्रताप, मुन्ना सिंह उपस्थित रहें।
0 Comments