केदारनाथ मंदिर में पीएम मोदी ने की पूजा अर्चना, आदि गुरु शंकराचार्य की मूर्ति का किया अनावरण-
केदारनाथ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज केदारनाथ धाम के दौरे पर हैं. पीएम मोदी 5वीं बार केदारनाथ पहुंचे हैं. यहां पीएम मोदी ने आदि गुरु शंकराचार्य की 12 फीट लंबी और 35 टन वजन वाली प्रतिमा का अनावरण किया. इसके अलावा पीएम यहां 400 करोड़ रुपये से अधिक के कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे इससे पहले प्रधानमंत्री ने केदारनाथ मंदिर में आरती की।
केदारनाथ मंदिर में प्रधानमंत्री की आरती को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में लाइव प्रसारण देखा, पीएम मोदी ने बाबा केदारनाथ को शहद, घी और बेलपत्र से रुद्राभिषेक करते हुए पूजा अर्चना किया। इसके बाद उन्होंने बाबा केदार की आरती उतारी फिर केदारनाथ मंदिर की परिक्रमा करने के बाद प्रधानमंत्री मंदिर के गर्भ गृह में भगवान शिव की आराधना की और भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया है।
0 Comments