विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण के संबंध में राजनीतिक दलों के साथ हुआ बैठक

विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण के संबंध में राजनीतिक दलों के साथ हुआ बैठक 

जौनपुर : कलेक्ट्रेट सभागार में अर्हता तिथि 01 जनवरी  2022 के आधार पर विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण के संबंध में राजनीतिक दलों के साथ बैठक की गई।
            बैठक में बताया गया कि एकीकृत निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन 01 नवंबर 2021 (सोमवार) से एवं दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि 01 नवंबर 2021 से 30 नवंबर 2021 तक, विशेष अभियान तिथि 27 नवंबर (शनिवार) 2021, दावे और आपत्तियों का निस्तारण 20 दिसंबर 2021 तथा निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन 05 जनवरी 2022 को किया जाएगा।  
  बैठक में बताया गया कि निरंतर पुनरीक्षण अवधि में सम्मिलित/विलोपित/संसोधित किए गए नामों की पूरक सूची की प्रति जिन दलों द्वारा अभी तक प्राप्त नहीं की गई है, जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त कर लें। बीएलए की सूची बहुजन समाज पार्टी एवं समाजवादी पार्टी द्वारा आठ विधानसभा की प्राप्त कराई गई है, शेष सभी दलों से अपेक्षा की है कि बीएलए की सूची प्राप्त कर ले। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपेक्षा कि गयी कि 01 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले नागरिकों के नाम मतदाता सूची में सम्मिलित करने हेतु सहयोग करें। जेंडर रेशियो  निर्धारित मानक के अनुरूप किए जाने हेतु छूटे हुए महिलाओं के सम्मिलित किए जाने हेतु अपेक्षा की गयी। मतदाता सूची में सम्मिलित मृतक, डबल शिफ्टेड मतदाताओं के नाम विलोपित किए जाने हेतु बीएलए के माध्यम से चिन्हीकरण करा कर एवं  फॉर्म-7 भराकर आवेदन प्रस्तुत कराने में सहयोग की अपेक्षा की गये। 80 प्लस मतदाता एवं दिव्यांग मतदाताओं को पोस्टल बैलट से मतदान कराए जाने हेतु टैगिंग हेतु उनके चिन्हीकरण कराकर एवं फॉर्म-7 पर आवेदन प्रस्तुत करने की अपेक्षा की गयी।
               कहा गया कि वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किए जाने में सहयोग करें। वर्षा के कारण ध्वस्त या जर्जर मतदेय स्थलों को आयोग के निर्देशानुसार अन्य भवन में स्थानांतरित कर प्रस्ताव भेजा जाना है। उक्त संबंध में सभी से अपेक्षा की गयी कि यदि उनके संज्ञान में ऐसे मत देयस्थल हो तो उसकी सूची दो दिवस के अंदर संबंधित ईआरओ/उप जिलाधिकारी को अवगत करा दें।
              बताया गया कि मात्र एक विशेष अभियान 27 नवंबर 2021 (शनिवार) को होना है, जिसमें सभी से अनुरोध किया गया कि छूटे हुए मतदाताओं के नाम सम्मिलित कराने हेतु फॉर्म-6 एवं मृतक, डबल शिफ्ट मतदाताओं के नाम विलोपित किए जाने हेतु फॉर्म-7 के साथ-साथ यदि किसी प्रविष्टि में अशुद्धि हो तो शुद्ध कराने हेतु फॉर्म-8 भरवा सकते हैं।
               इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी, प्रभारी/सहायक निर्वाचन अधिकारी सहित राजनैतिक दल के अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments