जिलाधिकारी ने 23 मेधावी छात्र-छात्राओं को वितरित किया टैबलेट

जिलाधिकारी ने 23 मेधावी छात्र-छात्राओं को वितरित किया टैबलेट 


जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में वर्ष 2020 के हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट के 23 मेधावी छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरित किया गया। वितरण के दौरान जिलाधिकारी के द्वारा बच्चो से  परिचय प्राप्त करते हुए उनसे संवाद किया गया और उनका मार्गदर्शन भी किया। उन्होंने कहा कि छात्र अपना लक्ष्य बनाएं और उसे पूरा करने की कोशिश करें। 

जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार पंडित ने बताया कि जिले के वर्ष 2020 के हाई स्कूल के 10 छात्र एवं इंटरमीडिएट के 13 छात्र/छात्राओं को चयनित किया गया है जिन्हें रू 21000 का चेक एवं टेबलेट आज जिलाधिकारी के द्वारा वितरित किया गया गया। इस अवसर अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व रजनीश राय, रमेश यादव, वरिष्ठ लिपिक रूद्र प्रताप पाल सहित छात्र-छात्राओं के अभिभावकगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments