पुलिस ने तमंचे के साथ दो युवकों को किया गिरफ्तार
जौनपुर। दो थानों की पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से तमंचे के साथ दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें एक आजमगढ़ का निवासी है। रविवार की सुबह नगर के अयोध्या मार्ग स्थित चिरैया मोड़ पर शाहगंज कोतवाली पुलिस संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिग कर रही थी। पुलिस को देखकर एक युवक भागने लगा। पुलिस कर्मियों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। तलाशी में आरोपित सतवंत सिंह निवासी ग्राम कटार थाना फूलपुर जिला आजमगढ़ के पास से तमंचा मिला।
उधर खुटहन थाने के एसआइ विजय शंकर सिंह हमराहियों के साथ शनिवार की रात गश्त पर निकले थे। गोबरहां गांव के मोड़ पर खुटहन की तरफ से आ रहा संदिग्ध युवक पुलिस वाहन देखते ही भागने लगा। पुलिस ने दौड़ाकर उसे पकड़ लिया। आरोपित हैदर अली निवासी गांव गोबरहां के पास से तमंचा व कारतूस मिला। संबंधित थानों की पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपितों का चालान कर दिया।
0 Comments