रेन वाटर हार्वेस्टिंग बनाएं जाने के सम्बंध में अधिकारियों के साथ हुई बैठक

 रेन वाटर हार्वेस्टिंग बनाएं जाने के सम्बंध में अधिकारियों के साथ हुई बैठक

जौनपुर : जनपद में रेन वाटर हार्वेस्टिंग बनाएं जाने के सम्बंध में अधिकारियों के साथ बैठक की गई। बैठक में नगर मजिस्ट्रेट ने निर्देश दिया कि बिना रेन वाटर हार्वेस्टिंग के किसी भी बिल्डिंग का नक्शा पास नही किया जाए। प्राइवेट स्कूलों, सरकारी भवनों सहित अन्य निर्माणाधीन बिल्डिंगों पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग बनवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कलेक्ट्रट में एक मॉडल रेन वाटर हार्वेस्टिंग बनाया जाए, जिससे अन्य लोग भी प्रेरित हो। जनपद के होटल, मैरिज लान, नर्सिंग होम, कोल्ड स्टोरेज में रेन वाटर हार्वेस्टिंग बनाये जाने के निर्देश दिये गए।
           इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व, जिला विकास अधिकारी, उपायुक्त मनरेगा सहित अन्य उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments