विद्युत विभाग ने कैंप लगाकर उपभोक्ताओं से बकाया रकम के वसूले धनराशि।

विद्युत विभाग ने कैंप लगाकर उपभोक्ताओं से बकाया रकम के वसूले धनराशि।

रिशु अग्रहरी

शाहगंज जौनपुर : शाहगंज विद्युत विभाग की ने ग्राम असैथा में अधिशासी अभियंता रामनरेश के निर्देशन में कैंप लगाकर उपभोक्ताओं से बकाए रकम की 3 लाख रुपए की वसूली कर राजस्व का लाभ पहुंचाया। वहीं शासन द्वारा आए आदेश का एकमुश्त समाधान योजना के तहत 45 लोगों ने पंजीयन कराते हुए छूट का लाभ उठाया। वहीं पर बताते चलें कि जो बकायेदारों उपभोक्ता अभी तक अपना पैसा नहीं जमा कर पाए हैं सरकार ने एक बार फिर से पंजीयन कराने की तिथि आगे बढ़ा दी है। उपभोक्ता 15 दिसंबर तक पंजीयन करा लें और छूट का लाभ भी प्राप्त कर लें। टीम में उपखंड अधिकारी रोशन जमीर, अवर अभियंता अरविंद पटेल, मुन्ना सिंह, उपस्थित रहें।

Post a Comment

0 Comments