अलग-अलग स्थानों पर विद्युत विभाग ने कैंप लगाकर उपभोक्ताओं से वसूले बकाया धनराशि
रिशु अग्रहरी
शाहगंज जौनपुर : विद्युत विभाग के शाहगंज व खेतासराय की संयुक्त टीम ने अधिशासी अभियंता रामनरेश के निर्देशन में क्षेत्र के 2 स्थानों पर कैंप लगाकर उपभोक्ताओं से बकाया रकम की कुल ₹4 लाख 80 हजार रुपए की वसूली करते हुए राजस्व कला पहुंचाया वहीं पर 80 लोगों ने पंजीयन कराकर एकमुश्त समाधान योजना के तहत छूट का लाभ उठाया शाहगंज की टीम ने क्षेत्र के असैथा पट्टी में कैंप लगाकर उपभोक्ताओं से बकाए रकम की कुल 1 लाख रुपए की वसूली की और वही पर 15 लोगों ने पंजीयन करा कर छूट का लाभ भी उठाया टीम में अवर अभियंता अरविंद पटेल तथा स्टाफ के लोग मौजूद रहे।
वहीं पर खेतासराय की टीम ने क्षेत्र के महमदपुर, कलापुर, गुरैनी में कैंप लगाकर उपभोक्ताओं से कुल 3 लाख 80 हजार रुपए की वसूली किए तथा 65 लोगों ने पंजीयन करा कर छूट का लाभ भी उठाया टीम में उपखंड अधिकारी अजीत कुमार अवर अभियंता संतोष यादव पुनीत सिंह तथा स्टाफ के लोग मौजूद रहे।
0 Comments