आयकर विभाग द्वारा टीडीएस सेमिनार का किया आयोजन
जौनपुर : कलेक्ट्रेट सभागार में आयकर विभाग द्वारा टीडीएस सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार के संयोजक आयकर अधिकारी टीडीएस, सुल्तानपुर ने जनपद जौनपुर के समस्त आहरण वितरण अधिकारी तथा लेखा संवर्ग के सभी कर्मचारियों को टीडीएस संबंधी जानकारी उपलब्ध करायी।
इस सेमिनार में आहरण वितरण में टैक्स कटौती संबंधी सभी बारीकियों पर चर्चा की गई। सेमिनार के अंत मे आहरण वितरण अधिकारियों की समस्यायों का भी निवारण किया गया। आयकर विभाग की ओर से आयकर निरीक्षक इंद्रपाल, आयकर निरीक्षक शिव गोविंद सिंह, आयकर निरीक्षक विपिन सिंह, जीएसआर एंड एसोसिएट सीए अनिल दुबे ने भी समस्यायों का समाधान किया।
इस अवसर पर वरिष्ट कोषाधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी तथा सभी विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।
0 Comments