भाकियू ने धरना प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन
शाहगंज जौनपुर। भारतीय किसान यूनियन ने शनिवार को शाहगंज तहसील मुख्यालय पर विभिन्न मांगों को लेकर पंचायत करते हुए राज्यपाल को संबोधित 5 सूत्री ज्ञापन उप जिलाधिकारी नीतीश कुमार को सौंपा। यूनियन के तहसील अध्यक्ष राम तीरथ के नेतृत्व में सौपें गए ज्ञापन में मांग किया कि धान क्रय केंद्र प्रभारियों को निर्देशित किया जाए कि प्रतिदिन धान बिक्री करने वाले किसानों की सूची धान क्रय केंद्र पर चप्पा करें, किसानों को सभी पीसीएफ केंद्रों पर यूरिया एवं खरपतवार तथा कीटनाशक दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए, किसानों का विधुत बकाया बिल माफ किया जाए और बिजली की उपलब्धता रात के बजाय दिन में दिया जाए, गरीब परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए, धान क्रय केंद्र शाखा खुटहन के एस एम आई अखिलेश यादव को तुरंत तत्काल प्रभाव से हटाया जाए । राजेश कुमार भूपेंद्र बहादुर सोमनाथ यादव वंशराज यादव सुमित्रा चंद्रमुखी बंसराजी शेर बहादुर यादव जिगर श्रीवास्तव रामस्वरूप श्री चंद यादव राजू श्रीवास्तव दामोदर अखिलेश आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
0 Comments