बिना शिक्षा के नहीं होगा विकास: जगदीश राय

 बिना शिक्षा के नहीं होगा विकास: जगदीश राय

जौनपुर। लैपटॉप वितरण का मूल उद्देश्य है समाज में व्याप्त भिन्नता को दूर किया जा सके। अमीर व गरीब के बच्चों के फर्क को मिटाने का एक प्रयास है ।यह ताकि संचार क्रांति के इस युग में गरीब बच्चे भी मुख्य धारा से जुड़ सकें। यह बातें प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री जगदीश नारायण राय  ने कही। वह रविवार को धर्मापुर ब्लाक के कबीरुद्दीनपुर गांव स्थित अपने आवास परिसर में आयोजित लैपटाप वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे।   कहा कि आज इंटरनेट के माध्यम से दुनिया छोटी हो गई और दूरियां भी कम हो गईं। उन्होंने सरकार द्वारा संचालित विविध योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सबको रोजगार अथवा बेरोजगारी भत्ता सपा सरकार ने दिया। पिछली बार कन्या विद्या धन दिया गया लेकिन उसके बाद की सरकार ने इसे बंद कर दिया। कहा भाजपा सरकार की गलत नीतियों के चलते आज न नौकरी है न रोजगार। नौकरी - रोजगार के बिना नौजवान अपने सपने पूरे नहीं कर सकते है। इस मौके पर  निक्की सोनकर और अंजली विश्वकर्मा  को लैपटॉप देकर सम्मानित किया गया। लैपटॉप वितरण समारोह में सपा जफराबाद विधानसभा अध्यक्ष रमेश साहनी, लाल बहादुर विश्वकर्मा, वीरेन्द्र सोनकर, अनिल यादव, रवि  रांझा, राकेश कुमार यादव, अजय यादव व विकास आदि लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments