निर्माणाधीन हाइवे के किनारे गड्ढे मे लटकी रोड़बेज बस यात्रियो मे मचा हड़कंप।
सिंगरामऊ - स्थानीय थाना क्षेत्र के बछुआर गांव स्थित निर्माणाधीन हाइबे के किनारे यात्रियो से भरी एक रोड़बेज बस गड्ढे मे लटकने से यात्रियों में हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक उक्त रोड़बेज बस यूपी 65 ईटी 9359 लखनऊ से 49 यात्री बैठाकर वाराणसी जा रही थी।वह जैसे ही सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के बछुआर गांव स्थित निर्माणाधीन हाइबे पर पहुंची की इसी दौरान बस चालक आसंतुलित होकर यात्रीयो से भरी बस को लेकर हाइबे किनारे करीब दस फीट नीचे गड्ढे मे लटक गई। संयोग अच्छा रहा कि बस में बैठे सभी 49 यात्री बाल-बाल बच गए। बस को हाइवे किनारे लटकते देख स्थानीय लोगों ने यात्रियों को बस से सकुशल बाहर निकालने मे मदत किए। बस चालक रामचंद्र की माने तो आचानक बस की स्टेरिंग लॉक हो जाने से ऐसा हुआ है। वही परिचालक विनय सिंह ने बताया कि जिसकी सूचना अपने उच्च अधिकारियो को देते हुए दूसरी बस से यात्रियों को भेजा उनके गणतब्य के लिए रवाना किया गया।
0 Comments