कल यहां पर आ रहें हैं मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री, तैयारी हुई पूरी।

कल यहां पर आ रहें हैं मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री, तैयारी हुई पूरी।

जौनपुर : जौनपुर के मछलीशहर में कल प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का दौरा है। दौरे को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है।  सुबह 11:50 पर मछली शहर के बस स्टैंड पर हेलीकाप्टर से पहुंचेंगे, 12 बजे से 1 बजे तक फौजदार इंटर कॉलेज मछली शहर में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इस दौरान जनसभा करते हुए नेशनल हाईवे से संबंधित विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण किया जाएगा। 1 बजकर 5 मिनट पर हेलीकॉप्टर से मछलीशहर के बस स्टैंड से मिर्जापुर के लिए प्रस्थान करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा लगभग 1500 करोड़ परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया जाएगा। कार्यक्रम में सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन द्वारा भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किए गए है।

Post a Comment

0 Comments