डीएम ने प्रधानमंत्री फसल बीमा प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

डीएम ने प्रधानमंत्री फसल बीमा प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

जौनपुर : गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर से प्रधानमंत्री फसल बीमा प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, जो जनपद के समस्त 21 विकास खंडों में भ्रमण कर योजना की जानकारी देगा, इस मौके पर योजना प्रभारी उप परियोजना निदेशक ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से अधिक से अधिक किसानों को जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के संदेशों का प्रचार-प्रसार ब्लाक स्तरीय किसान गोष्ठियों, क्षेत्रीय चैपालों में किया जा रहा है, जहां 31 दिसम्बर तक इच्छुक किसानों से फार्म भरवा करके उन्हें फसल बीमा योजना से लाभान्वित कराया जाएगा। इस मौके पर उप कृषि निदेशक, एचडीएफसी बीमा कंपनी के जिला कोऑर्डिनेटर एवं तहसील कोऑर्डिनेटर आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments