मोबाइल की दुकान से पांच लाख की चोरी

जौनपुर में चोरों का हौसला बुलंद मोबाइल की दुकान से पांच लाख की चोरी

अभिषेक कुमार

शाहगंज जौनपुर। शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के बीबीगंज चौकी अंतर्गत बाजार में बीती रात चोरों ने मोबाइल की दुकान में सेंधमारी करके पूरी दुकान खाली कर दिया। भुक्तभोगी की तहरीर पर चौकी की पुलिस मौके पर पहुंच जांच पड़ताल में जुटी हुई है। बीबीगंज बाजार निवासी धर्मेंद्र कुमार अग्रहरि की बाजार स्थित रेलवे क्रासिंग के समीप डीके मोबाइल वर्ल्ड के नाम से दुकान है। सोमवार की रात वह दुकान बंद कर घर चला गया। दूसरे दिन मंगलवार की सुबह दुकान खोला तो अन्दर का नज़ारा देख दंग रह गया। दुकान के पिछले हिस्से की दीवार तोड़कर अंदर घुसे चोरों ने मोबाइल, लैपटाप, कम्प्यूटर समेत मंहगे समान उठा ले गए थे। दुकान में लगा सीसी टीवी कैमरा भी तोड़ दिए। भुक्तभोगी द्वारा घटना की तहरीर कोतवाली पुलिस को दी गई। पीड़ित के मुताबिक पांच लाख रुपये से अधिक की चोरी बताई गई। पुलिस चौकी से महज पांच सौ मीटर दूर हुई घटना से बाजार के रहवासी और व्यापारी भयभीत हैं।

Post a Comment

0 Comments