ज्वैलरी के शोरुम से शातिर महिलाओं ने लाखों रुपये के जेवरात पर किया हाथ साफ
जौनपुर - नगर एक ज्वैलरी शोरुम पर पहुँची तीन महिला ग्राहकों ने जेवरात देखने के बाहने लगभग 6 लाख रुपये के जेवरात पर हाथ साफ कर बड़े आराम से हुई रफू चक्कर।
नगर कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित हरलालका रोड स्थित एक ज्वेलर्स की दुकान पर बृहस्पतिवार की दोपहर दाखिल हुई तीन शातिर महिलाओं ने कड़ी सुरक्षा के बीच आँखों से काजल चुराने जैसी कहावत को सिद्घ करते हुए 6 लाख रुपये के जेवरात पर बड़ी आसानी से किया हाथ साफ कर लेने की घटना प्रकाश में आई है। उक्त घटना के बाद ही शोरूम के कर्मियों द्वारा तीनों शातिर महिलाओं को तलाश किया गया लेकिन उनका कही अता पता नही चल सका। जिसके बाद शोरुम के संचालक द्वारा उक्त चोरी की घटना के बाबत तहरीर थाना कोतवाली में दिया गया है।
0 Comments