नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती पर जेसीआई शाहगंज सिटी ने लगाया रक्तदान शिविर, 11 लोगों ने दिया रक्त
रिशु अग्रहरी
शाहगंज कस्बे में सक्रिय सामाजिक संस्था जेसीआई शाहगंज सिटी ने देशनायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया । अक्खनसराय स्थित अनीता ब्लैडबैंक में आयोजित शिविर में 11 लोगों ने रक्तदान किया और मानवता की सेवा में योगदान दिया ।
संस्था के अध्यक्ष आशीष जायसवाल ने बताया कि जेसीआई इंडिया के अनवरत चलने वाले कार्यक्रम "नीड ब्लड, कॉल जेसी" के तहत संस्था लगातार रक्तदान शिविर आयोजित करती है । उद्देश्य जरूरत पड़ने पर जरूरतमंदों को रक्त मुहैया कराना और जान बचाना होता है । संस्था का लक्ष्य वर्ष भर में आगे भी ऐसे रक्तदान शिविर आयोजित करना है ताकि हम लोगों की जरूरत पर काम आ सकें । कार्यक्रम संयोजक अनूप गुप्ता ने कहा कि जेसीआई की आस्था "मानवता की सेवा जीवन का सर्वोत्तम कार्य है" को चरितार्थ करते हुए संस्था ने रक्तदान शिविर आयोजित किया । सचिव हिमांशु गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापित किया ।
कार्यक्रम में संदीप जायसवाल, उपकार सेठ, संतोष सोनी, आर्यन सेठ, विकास अग्रहरि और धीरज जायसवाल मौजूद रहे ।
0 Comments