शाहगंज में फूटा कोरोना बम, तहसीलदार समेत 12 संक्रमित
शाहगंज जौनपुर : शाहगंज तहसील क्षेत्र में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। बुधवार को आई आरटीपीसीआर की रिपोर्ट में तहसीलदार महेन्द्र बहादुर सिंह समेत 12 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए। तहसीलदार के संपर्क में आने वाले 15 कर्मचारियों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है।
बुधवार को आई आरटीपीसीआर की रिपोर्ट में महेन्द्र बहादुर सिंह तहसीलदार शाहगंज, चटराजपुर निवासी जाफरीन, खलीलपुर निवासी नीरज सिंह, खुटहन ब्लाक के धमौर खास निवासी मुंजरा पत्नी निजामुद्दीन, शेखपुर निवासी प्रेमा पत्नी सुभाष चंद्र, प्रियंका पुत्री सतिराम, जमालुउद्दीन पुर निवासी रेनू यादव, सुईथाकलां ब्लाक के बसौली गांव निवासी अंकुर, तौलीतारा निवासी सौरभ, रेखा पत्नी राधेश्याम, गैरवाह निवासी मोहित व बिशुनपुर गांव निवासी बिपांशु सिंह कोरोना संक्रमित पाए गए।
स्वास्थ्य विभाग की टीम संक्रमितों के संपर्क में आने वालों को चिन्हित कर उनकी जांच में लगी हुई है और सभी संक्रमितों को घर पर आईसोलेशन में रहने की सलाह दी।
0 Comments