विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु प्रथम रैण्डमाईजेशन का कार्य एनआईसी में सम्पन्न हुआ।

विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु प्रथम रैण्डमाईजेशन का कार्य एनआईसी में सम्पन्न हुआ।


जौनपुर : विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु प्रथम रैण्डमाईजेशन का कार्य एनआईसी में सम्पन्न हुआ। निर्वाचन में कुल 23159 कर्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है, जिसमें 5833 पीठासीन अधिकारी, 5804 प्रथम मतदान अधिकारी, 5661 द्वितीय मतदान अधिकारी तथा 5089 तृतीय मतदान अधिकारी के रूप में एवं 772 माइक्रो ऑब्जर्वर लगाये गये हैं। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु पीठासीन/मतदान अधिकारी नियुक्त कर दिया गया है। नियुक्त किये गये कार्मिकों को निर्देशित किया गया कि वे निर्वाचन प्रक्रिया एवं ईवीएम की सैद्वांतिक एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण की जानकारी प्राप्त कर लें तथा निर्वाचन से पूर्व उपलब्ध करायी गयी समस्त अध्ययन सामग्री एवं समस्त प्रपत्रों का गम्भीरता पूर्वक अध्ययन करके जनपद में निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण एवं सुरक्षित चुनाव सम्पन्न कराना सुनिश्चित करेंगे।
                पीठासीन/मतदान अधिकारी को 07 फरवरी से 11 फरवरी 2022 तक दो पालियों में प्रशिक्षण टी०डी० कालेज जौनपुर में दिया जायेगा। प्रथम पाली का समय 10 बजे से दोपहर 01 बजे एवं द्वितीय पाली अपरान्ह 02 बजे से सायं 05 बजे तक है।
              प्रथम प्रशिक्षण में केवल पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी प्रथम द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। पोलिंग पार्टी गठन के उपरान्त पोलिंग पार्टी संख्या की जानकारी दी जायेगी एवं द्वितीय प्रशिक्षण में पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, मतदान अधिकारी द्वितीय एवं मतदान अधिकारी तृतीय को ट्रेनिंग एक साथ टीडी इंटर कालेज में करायी जायेगी।
            नियुक्त किये गए पीठासीन अधिकारी/मतदान अधिकारी प्रथम को निर्देशित किया गया कि वे नियत तिथि को प्रशिक्षण समय से 30 मिनट पूर्व प्रशिक्षण स्थल पर पहुचकर उपस्थिति सुनिश्चित करते हुये गंभीरता पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करे।
             संलग्न चुनाव ड्यूटी परिचय पत्र को पूर्णता भर कर एक अद्यतन रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो चस्पा कर अपने कार्यालयाध्यक्ष से प्रमाणित कराकर द्वितीय प्रशिक्षण के समय प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक से प्रतिहस्ताक्षरित अवश्य कराये। मा० निर्वाचन आयोग के अद्यतन कोविड गाइडलाइन के निर्देश का अनुपालन सुनिश्चित किया जाये। समस्त मतदान कार्मिक कोविड वैक्सीन की दोनों डोज लगवा लें।
               सम्बंधित कार्मिक नियुक्ति आदेश प्राप्त कर, प्राप्ति रसीद अपने कार्यालयाध्यक्ष के माध्यम से सहायक प्रभारी अधिकारी/मतदान कार्मिक/ज़िला विकास अधिकारी, विकास भवन जौनपुर को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। प्रक्षिक्षण में अनुपस्थित कार्मिको के विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 134 के अन्तर्गत एफ०आई०आर०दर्ज कराते हुए कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments