शीतला चौकियां धाम में श्रृंगार महोत्सव 23 जनवरी से

शीतला चौकियां धाम में श्रृंगार महोत्सव 23 जनवरी से

जौनपुर। पूर्वांचल की आस्था का केन्द्र मां शीतला चौकिया धाम में विगत कई वर्षों की भांति इस वर्ष भी 23, 24, 25 जनवरी को मां शीतला माता रानी के दरबार में भव्य श्रृंगार महोत्सव शुरू हो रहा है जिसकी तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं। इसी को लेकर देखा गया कि मन्दिर की सजावट के लिए वाराणसी व कोलकाता से आये हुए कारीगरों द्वारा गुरूवार से मन्दिर परिसर को सजाया जा रहा है। पूरे मन्दिर परिसर को आकर्षण विद्युत झालर, लाइट सहित अनेक प्रकार के रंग-बिरंगे फूलों से भव्य रूप से सजाया जा रहा है। इस आशय की जानकारी मां शीतला चौकिया धाम मन्दिर के प्रबंधक अजय पण्डा ने दी है।

Post a Comment

0 Comments