शराब तस्करी के आरोप में दो गिरफ्तार
जौनपुर। पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त तीन ने बुधवार की रात करीब 12.30 बजे बक्शा थाना पुलिस व आबकारी की संयुक्त टीम ने धौकलगंज में दबिश देकर मिलावटी शराब के कारोबार के अड्डे का राजफाश किया। गैरकानूनी धंधे में लिप्त ससुर व बहू को गिरफ्तार कर लिया जबकि पुत्र व गिरोह का सरगना फरार हो गया। मौके पर 21 पेटी मिलावटी देसी शराब बरामद हुई है।
एएसपी (ग्रामीण) शैलेंद्र कुमार सिंह ने पुलिस लाइन में पत्रकारों को बताया कि थानाध्यक्ष बक्शा दिव्य प्रकाश सिंह व सदर क्षेत्र के आबकारी निरीक्षक श्याम कुमार गुप्त क्षेत्र में चेकिग कर रहे थे। सूचना मिली कि धौकलगंज (सुजियामऊ) का सत्य प्रकाश अपने घर में भारी मात्रा में मिलावटी शराब रखकर बेच रहा है। छापेमारी में उसके पिता लल्लन व पुत्रवधू कंचन देवी को गिरफ्तार कर लिया। कंचन का पति सत्य प्रकाश उर्फ नाटे व गिरोह का सरगना धनंजय यादव निवासी चुरावनपुर अंधेरे व कोहरे का फायदा उठाते हुए भाग गए। मौके पर इंडिया ग्लाईकल्स लिमिटेड लिखी 21 पेटियों में अवैध मिलावटी शराब मिली। प्रत्येक पेटी में 200 मिलीलीटर की 945 शीशियों में देसी शराब बरामद हुई। स्कैनर से चेकिग में शीशियों पर लगा क्यूआर कोड व रैपर नकली मिला। एएसपी ने बताया कि धनंजय यादव गिरोह का सरगना व मास्टर माइंड है। दोनों की तलाश में संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है।
0 Comments