पतंग प्रतियोगिता में अर्पित विजेता, शिवम दूसरे स्थान पर
रिशु अग्रहरी
जेसीआई शाहगंज सिटी की जूनियर जेसी विंग ने मकर संक्रांति के अवसर पर पतंग प्रतियोगिता का आयोजन किया है पक्का पोखरा ज्योत्सना भवन के सामने हुई प्रतियोगिता में अर्पित अग्रहरी विजेता रहे वही शिवम त्रिपाठी दूसरे स्थान पर रहे।
जेजे चेयरमैन जेजे अमन अग्रहरि ने बताया कि मकर संक्रांति के अवसर पर एकता का संदेश देने के लिए पतंग प्रतियोगिता आयोजित की गई है प्रतियोगिताओं में कुल 12 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया दो राउंड में हुई प्रतियोगिता के विजेता अर्पित अग्रहरी रहे वही शिवम दूसरे स्थान पर रहे हैं विजेता एवं उप विजेताओं को मुख्य अतिथि जेसी दिनेश चन्द्र गांधी ने अवार्ड देकर सम्मानित किया धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम संयोजक जेजे आदित्य अग्रहरी ने किया। इस अवसर पर मंडल उपाध्यक्ष जेसी अविनाश जयसवाल, अध्यक्ष जेसी आशीष जायसवाल, सचिव जेसी हिमांशु गुप्ता, कोषाध्यक्ष जेसी वीरेंद्र जायसवाल, पूर्व अध्यक्ष जेसी रविकांत जयसवाल, जेसी दीपक जायसवाल, जेसी राम अवतार अग्रहरी, जेसी उज्ज्वल सेठ, जेसी अनूप गुप्ता, जेसी सचिन वर्मा, जेसी बालाजी राव, जेसी निर्भय जायसवाल, जेजे अश्विनी यादव, जेजे रोमिल अग्रहरी, रिशु अग्रहरी आदि शामिल रहे।
1 Comments
Congratulations....
ReplyDelete