राष्ट्रीय बालिका दिवस पर जिला अस्पताल में जन्मी बालिकाओं का हुआ सम्मान
जौनपुर । आज राष्ट्रीय_बालिका_दिवस है जिस मौके पर जिला महिला अस्पताल में सखी वेलफेयर फाउंडेशन ने आज के दिन पैदा हुई सभी बच्चियों को ऊनी बेबी किट दिया और उनकी माताओं को मिठाई खिलाकर बधाई दी ।
जिस दौरान संस्था की अध्यक्ष प्रीति गुप्ता ने कहा कि राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाने का तात्पर्य यह है कि समाज मे बालिकाओं को उनके अधिकार के प्रति जागरूक किया जाए और उनके साथ होने वाले भेदभाव के प्रति समाज को जागरूक करना है ।
यह तभी साकार होगा जब महिलाओं के साथ साथ पुरुष भी इस अभियान में पूरा साथ देंगे और अपने सकारात्मक सोच को आगे बढ़ाएंगे ।
कार्यक्रम का संचालन सखी स्वर्णिमा जायसवाल और अन्य सभी के प्रति आभार सखी सुजाता ने व्यक्त किया इस दौरान उपस्थित लोगो ने सखी वेलफेयर फाउंडेशन के कार्यो की प्रशंसा की ।
0 Comments