ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने शराब की दुकान पर मारा छापा
जौनपुर। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट उपजिलाधिकारी सदर हिमांशु नागपाल व सीओ सदर रणविजय सिंह ने रविवार को शराब की दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान अगल-बगल के दुकानदारों में खलबली मच गई। शाम लगभग पांच बजे ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नौपेड़वा बाजार स्थित शराब की दुकान पर पहुंचे तो अफरातफरी मच गई। अधिकारियों की तरफ से बिक्री के लिए रखी शराब की बारीकी से जांच की।
बिक्री रेट सूची न रहने पर नाराजगी जताई। मजिस्ट्रेट ने दुकानदारों से बिक्री रेट सूची लगाने का निर्देश दिया। अधिकारी मई गांव स्थित शराब की दुकान पर पहुंचे जहां बाहर शराब की खाली बोतलों को देख नाराजगी जताई। इस मौके पर थानाध्यक्ष बक्शा दिव्य प्रकाश सिंह आदि मौजूद थे।
0 Comments