बीजेपी नेता सूर्य प्रकाश सिंह मुन्ना ने हरिजन बस्ती में पहुंच किया सह भोज
शाहगंज (जौनपुर) अरगुपुर कलां गांव के हरिजन बस्ती डिठौली में हुआ सहभोज का आयोजन । मकर संक्रांति के अवसर पर गांव के राम स्वारथ हरिजन के घर सह भोज कार्यकम में बीजेपी नेता सूर्य प्रकाश सिंह मुन्ना भोजन किया । भोजन के कार्यक्रम के बाद गांव के लोगों के साथ बैठकर बीजेपी नेता सूर्य प्रकाश सिंह मुन्ना ने बीजेपी सरकार की उपलब्धियां को गिनाया। और कहा कि वर्तमान सरकार ने बिना भेदभाव के सभी वर्गों के लिए आवास , शौचालय ,राशन , वृद्धा पेंशन , विधवा पेंशन, , किसान सम्मान निधि का वितरण किया ।बीजेपी नेता ने लोगों से अपील किया कि लोग बीजेपी के पक्ष में वोट करें । इस मौके पर बेचन सिंह, भीम सिंक,राजेश सिंह,
बस्ती के सुनील, राम आसरे , राम आशीष ,आदि मुख्य रुप से उपस्थित रहें ।
0 Comments