ट्रक के धक्के से युवा अधिवक्ता सहित साथी जख्मी

ट्रक के धक्के से युवा अधिवक्ता सहित साथी जख्मी

जौनपुर। स्थानीय दीवानी न्यायालय के युवा अधिवक्ता मनीष जायसवाल कचहरी से घर लौटते समय रास्ते में रसैना बाजार के समीप पीछे से आ रही ट्रक की चपेट में आ गये जिससे घायल हो गये। मड़ियाहूं क्षेत्र के मोकलपुर बाबागंज निवासी युवा अधिवक्ता मनीष जायसवाल के साथ मोटरसाइकिल पर बैठे उनके साथ अर्जुन सिंह भी घायल हो गये। घटना की जानकारी मिलते ही अधिवक्ता के परिजन घटनास्थल पर पहुंच गये जो उपचार हेतु दोनों को अस्पताल ले गये। मालूम हो कि अधिवक्ता श्री जायसवाल मोकलपुर ग्राम प्रधान के भाई हैं। इस घटना से अधिवक्ताओं मे काफी रोष व्याप्त है ।

Post a Comment

0 Comments